एनसीएम सिटी की आमसभा संपन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. आई एम सेठिया ने रविवार को समिति की 48वीं वार्षिक आम
सभा में अध्यक्षयीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर स्वर्ण जयति वर्ष तक आदर्श समिति के रूप में विकसित के ठोस प्रयास किए जाएंगे तथा प्रशासन के सहयोग से समिति की सभी समस्याओं का निराकरण कराने के साथ ही केशव माधव सभाघार को और सुविधायुक्त बनाया जायेगा।
उन्होंने अतिक्रमी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा की सदस्य अतिक्रमण हटाकर बाजार के नियमो का पालन करे अन्यथा समिति अतिक्रमी सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर कानूनी कार्रवाई करेगी। समिति के मंत्री सोहनलाल तनवानी के अनुसार उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड़, निदेशक ऋषभ डांगी,प्रकाश पटवारी, कैलाश टेलर, मुबारक हुसैन, विमला नाहेटा, पुष्पा सुवालका, नारायण जागेटिया के सानिध्य में संपन्न का सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। मंत्री तनवानी ने विगत आम सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया। निदेशक ऋषभ डांगी ने वार्षिक अंकेशित लेखा विवरणी व  बजट प्रस्तुत कर सदन से अनुमोदन कराया ।बैठक में पूर्व अध्यक्ष गोविंद काबरा एवं पार्षद अमानत अली ने भी संबोधित किया। स्थानीय पार्षद अमानत अली ने कहा की नगर परिषद बाजार विकास में समिति का पूर्ण सहयोग करेगी।
बैठक में इकबाल हुसैन, यूसुफ मंसूरी,प्रसून शर्मा, अशोक सेन, राजचंद्र चौधरी,गीतादेवी टेलर, राधेश्याम टेलर,आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक का संचालन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड़ व आभार मंत्री सोहन लाल तनवानी ने व्यक्त किया।        
             *************”””””””**************”””*””””””””””””””””””””””“”””””*””
                                                               *निवर्तमान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का अभिनंदन*    
 
निवर्तमान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का उदयपुर स्थानांतरण होने पर  समिति अध्यक्ष डा आई एम सेठिया, पूर्व अध्यक्ष काबरा, उपाध्यक्ष खटोड़,मंत्री तनवानी सहित निदेशक मंडल सदस्यों शाल उपर्ना द्वारा  अभिनंदन किया गया। समारोह में अपने उद्बोधन में बोलते हुए पोसवाल ने कहा कि पारिवारिक व व्यवसायिक जीवन में प्रगति के लिए सहकारिता  एक बहुत बड़ा माध्यम है और सदस्यों का समिति के प्रति जुड़ाव ही इसकी प्रगति का मापदंड है इसी कारण समिति ने ऐतिहासिक 46 वर्ष पूरे कर स्वर्ण जयंती मानने जा रहा है। पोसवाल ने सदस्यो को उपहार वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

Leave a Comment