परीक्षा से वंचित रह गये अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित आरएससीआईटी परीक्षा में समय पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं देने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओ और अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

शहर के शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक को आरएससीआईटी का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां प्रातः 9:30 बजे परीक्षा शुरू होने से पूर्व अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचना था, ऐसे में करीब कई अभ्यथिर्यों के केंद्र पर समय पर पहुंचने के बावजूद फोटो काॅपी की जगह मूल दस्तावेज के अभाव में अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश से वंचित कर दिया। जिसकी सूचना पर छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया सहित कार्यकर्ताओ ने मौके पर पहुंच अभ्यथिर्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश हेतु केंद्राधीक्षक से बातचीत करनी चाही लेकिन सुनवाई नहीं करने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यकर्ताओं को समझाईश के प्रयास कर मामला शांत करवाया।

 

Leave a Comment