उत्सव एग्जीबिशन 22 व 23 जुलाई को

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। उत्सव एक्जीबीशन का आयोजन दो दिवसीय 22 व 23 जुलाई को होटल श्रीजी में होगा। ऑर्गेनाइजर सीमा ईनाणी ने बताया की इस एग्जीबिशन में महिलाओं द्वारा बनाए गये विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई जाएगी।

यह स्टॉल्स चित्तौड़गढ़ से ही नहीं बल्कि पुरे भारत वर्ष सुरत,मुम्बई, अहमदाबाद, जयपूर, उदयपुर, कोटा आगरा, भीलवाडा आदी जगह से आ रही है। इस एग्जीबिशन का आयोजन पहली बार चित्तौड़गढ़ मे किया जा रहा है। शहर के सभी लोगों में इसके लिए काफी उत्साह है। इसमें त्योहार की राखियां ,सूट, साड़ी ,बेग ,एंटीक ज्वेलरी, हर्बल प्रोडक्ट्स, ओषधियाँ आदि मिलेंगे। एग्जीबिशन का उद्घाटन भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर की उपस्थित में होगा।

Leave a Comment