अवैध मादक पदार्थ तस्करी की अलग-अलग कार्यवाही में तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

हाईवे स्थित होटल से सवा 3 किलो अवैध डोडा चुरा सहित एक आरोपी, नाकाबंदी के दौरान 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी व स्मैक का नशा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व नशा करने वालों के विरुद्ध पुलिस कारर्वाई करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन कर कार्यवाही गई। एक टीम हरेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक के साथ हेड कानि पुष्पराज सिंह, कानि हेमवृत सिंह, भजनलाल, सुरेंद्र पाल व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड पर स्थित होटल ढाबों पर चेकिंग के दौरान बोजुंदा स्थित विश्नोई जम्भ शक्ति हाईवे होटल पर दबिश दी गइ, जहां होटल के काउंटर पर 3 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला जिसे जब्त कर आरोपी मदरुपनगर डानी दयाकोर थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी पारस राम पुत्र नेताराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार सदर थाने की उपनिरीक्षक प्रशिक्षु शीतल गुर्जर एएसआई सुरेंद्र सिंह, कानि बबलू व बलवंत सिंह द्वारा सहनवा हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए आरोपी सहनवा निवासी सुरेश उर्फ सूरज पुत्र लख्मीचंद लोहार को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में गोवधर्न सिंह उप निरीक्षक, हेड कानि शिवलाल, हीरालाल, कानि गुरप्रीत सिंह व संदीप द्वारा शहर में स्मैक का नशा करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के तहत साईं विहार कॉलोनी में स्मेक का नशा करते हुए आरोपी मीठारामजी का खेड़ा प्रतापनगर निवासी रानू पुत्र हीरालाल रेगर को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment