किसान कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सोमवार को शहर के किला रोड स्थित एक होटल में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की 15 शाखाओं का पंजाब नेशनल बैंक सदर बाजार के तत्वाधान में किसान कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल कार्यालय जयपुर के उप महाप्रबंधक सैयद हुसैन काजमी, विशिष्ट अतिथि मंडल प्रमुख उदयपुर सुरेंद्र विश्वकर्मा, मुख्य प्रबंधक बीएम ईनानी एवं सर्कल शस्त्रा हेड शैलेंद्र कुमार वर्मा थे। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को लगभग 39 करोड के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। ऋण वितरण कार्यक्रम में जिले की 15 शाखाओं से संबंधित विभिन्न गांव के किसान भाइयों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि काजमी ने किसानों को पोली हाउस, ग्रीन हाउस, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, डेयरी, मधुमक्खी पालन, फुल उत्पादन सहित विभिन्न कृषि संबंधित ऋणों की जानकारी दी। पंजाब नेशनल बैंक सदर बाजार चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रकाश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों एवं लाभार्थियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment