इतिहास को सुरक्षित करना मानव का दायित्व : एएम खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • केरल के राज्यपाल ने किया प्रदर्शनियों का अवलोकन

चित्तौड़गढ़। शहर के गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में रविवार को प्रभाष जोशी की स्मृति में प्रभाष प्रसंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान थे, साथ ही सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद महेश चंद्र शर्मा, गांधीवादी संप्रे संग्रहालय भोपाल के प्रमुख पद्मश्री विजय श्रीदत्त,प्रभाष परंपरा न्यास के प्रबंध न्यासी और इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय तथा मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मौली बंधन खोलकर किया, इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी प्रदर्शिनी के साथ ही चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शिनी का अवलोकन कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक विकृति दूर करने और हमारी आने वाली पीढ़ी को इतिहास रूबरू कराने के कारगर साबित होते है,

केंद्र और राज्य सरकार को इस तरह की यूनिवर्सिटी बनाकर युवाओं को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन करने वालो को बधाई देते हुए कहा कि हमारे इतिहास को सुरक्षित रखना एक अच्छा माध्यम है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ साथ प्रोत्साहित भी करते है।

Leave a Comment