चित्तौड़गढ़। जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक दिव्यांग युवक ने आत्म-हत्या कर ली। जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल सांवर रावत ने बताया कि बुधवार देर रात जयपुर-भोपाल ट्रेन चित्तौड़गढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने के दौरान एक युवक इंजन के बाद वाली बोगी के नीचे जा घुसा, जिसके उसके शरीर के दो हिस्से हो गये। सूचना पर मौके पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पहुंची। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को बाहर निकाल जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया। मृतक के अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए सोशल मीडिया और आसपास के थानों पर मृतक के फोटो भेज कर परिजनों की तलाश की जा रही है। मृतक पैरो विकलांग था, जो पिछले कुछ समय से रेल्वे स्टेशन के आस-पास ही रह रहा था।
Post Views: 6,012