सावन के पहले सोमवार पर भोले का किया रूद्राभिषेक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सावन माह के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट देव महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर शिवालयों में विशेष सजावट की गई। वही श्रद्धालुओं ने सुबह जल्दी मंदिरों में पहुंचकर अभिषेक में पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया।

इस बार दो माह के सावन के दौरान आठ सोमवार आयेंगे, जिसमें से पहले सोमवार को शहर के प्रसिद्ध हजारेश्वर महादेव मंदिर में महंत चंद्रभारती महाराज के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा अभिषेक कर कोरोना महामारी से मुक्ति क्षेत्र में अच्छी बरसात, अच्छी फसल और उन्नति की कामना की गई। महंत चंद्रभारती ने बताया कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ को बिल पत्र चंदन इत्र अक्षत आदि चढ़ाकर अभिषेक किया जाता है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों में एक बिल पत्र को एक करोड़ कन्यादान के बराबर माना गया है। उन्होंने कहा कि सावन के पहले सोमवार को हजारेश्वर महादेव का कोरोना से मुक्ति और सुख समृद्धि की कामना को लेकर मंदिर पुजारियों द्वारा अभिषेक किया गया। इस अवसर पर शहर के खरडेश्वर, दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव, समीधेश्वर महादेव, नागचंद्रेश्वर महादेव, पतेश्वर महादेव, कर्णेश्वर महादेव सहित जिले भर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा हजारों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

कलेझर महादेव में किया जलाभिषेक
भक्ति एवं आस्था के प्रसिद्व धामिर्क स्थल केलझर महादेव मन्दिर में प्रथम सावन के प्रथम सोमवार कृष्णपक्ष अष्टमी पर बहते हुए झरने के पवित्र जल से मंत्रोच्चार करते हुए जलाभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली व मुसलाधार बारिश व किसानों के कुॅए जल से परिपूर्ण होकर फसल की अच्छी पैदावार की प्रार्थना की। केलझर महादेव महन्त रामकृपा दास की उपस्थिति में गांव केलझर के श्यामलाल नायक, शंकरलाल नायक, चुन्नीलाल नायक, रामलाल गुजर्र, भैरूलाल कुमावत, लक्ष्मण कुमावत, गोरीलाल गुजर्र, दिनेश नायक, पुष्कर कुमावत, मदनलाल नायक, शांतिलाल गुर्जर, नारायणलाल गुर्जर, रामलाल नायक, अणछी नायक, बदामी कुमावत, घटियावली गांव के ओमप्रकाश वैष्णव, विजय वैष्णव, अभिषेक बैरागी, महेश मेहता, कन्हैयालाल मेघवाल, यशोदा मेघवाल, डाली मेघवाल, संतोष भांबी, सुगन मेनारिया, रितेश भांबी, रमेश रामचन्दानी, चन्द्रप्रकाश तनेजा, गोपाल जति, आदि भक्तजनों ने केलझर महादेव का अभिषेक कर माता-बहिनों ने शिव जी के भजन गाते हुए भाव-विभोर होते हुए नृत्य किया।

Leave a Comment