पिता पर चाकु से जानलेवा हमला करने पर सौतेला बेटा गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। तीन दिन पूर्व कस्बा निम्बाहेड़ा में एक व्यक्ति पर उसके ही सौतेले बेटे ने चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में जांच अधिकारी डीएसपी बेनीप्रसाद ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 6 जुलाई को जावद जिला नीमच, मध्यप्रदेश हाल श्रीराम कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी राकेश कुमार पुत्र मदनलाल खटीक ने थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई, कि यशोदा देवी शर्मा व उसका लड़का सनी उर्फ देवांशु शर्मा उसके साथ 13 सालों से निम्बाहेडा मे रह रहे। 5 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे देवांशु शर्मा ने उसके ऊपर जान से मारने की नियत से चाकु से वार कर हमला कर दिया। राकेश खटीक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद मीणा द्वारा की गई।


मामले में चाकू से जानलेवा हमला करने वाला वांछित रानीखेडा दरवाजा आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी देवांशु उर्फ सनी शर्मा पुत्र दिनेश चन्द शर्मा को उदयपुर से डिटेन कर बाद पूछताछ के गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी देवांशु उर्फ सनी शर्मा से अनुसंधान जारी हैं।

Leave a Comment