कार में ऐसा क्या मिला! की नारकोटिक्स टीम ने कार जब्तकर कर लिया दो को गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा-लाडपुरा मार्ग पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक क्रेटा कार को रुकवाकर जब तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपए की अवैध अफ़ीम बरामद की। जिस पर टीम ने कार सवार मांडलगढ़ निवासी दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स की गिरफ्त में अवैध अफीम परिवहन करने के आरोपित।

 

नारकोटिक्स अधीक्षक टी एम कांठेड़ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जाब्ते के साथ लाडपुरा- भीलवाड़ा मार्ग पर सवाईपुर के पास एक क्रेटा कार को रुकवाया गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजकुमार पिता लादूलाल जाट निवासी रघुनाथ पुरा सराना तहसील मांडलगढ़ व दूसरे ने अपना नाम राजाराम पिता रामेश्वर दास बैरागी निवासी विट्ठलपुरा तहसील मांडलगढ़ होना बताया। नारकोटिक्स टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर चालक सीट के पीछे एक थैले में तीन प्लास्टिक की थैलियों में परिवहन की जा रही 5 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे कार सहित जब्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया गया। नारकोटिक्स विभाग द्वारा प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही अधीक्षक कांठेड़ के नेतृत्व में निरीक्षक आर के चौधरी, निरीक्षक प्रदीप लोर, परमवीर सिंह, उपनिरीक्षक शकील खान, सुरेन्द्र, समरथ गनावा, लिपिक रजत और चालक विष्णुदास शामिल रहे।

Leave a Comment