झूलेलाल युवा सेवा समिति ने किया पौधारोपण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। रविवार प्रातः झूलेलाल युवा सेवा समिति, आनंदमय योग सेवा संस्थान व महाविद्यालय प्राचार्य की टीम के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया।

झूलेलाल युवा सेवा समिति प्रत्येक वर्ष भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधारोपण का कार्य आयोजित करती रहती है, इसी कड़ी में इस बार महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 पीपल, 3 नीम, 5 सहजन की फली, 2 जामुन, 3 बिल पत्र और 5 बरगद कुल 28 पौधों का रोपण किया। जिसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जीके कुकड़ा की स्वीकृति के साथ ही उनकी टीम ने भी पौधारोपण में सहयोग करते हुए 28 पौधों की पूरी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।

Leave a Comment