- मुख्य आरोपी एचएस सुरेश बावरी गिरफ्तार, दो अन्य शेष
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में 7 जुलाई की रात्रि को पदमपुरा मोरवन के बीच तीन बदमाशों द्वारा डूंगला थाने के पालोद निवासी राधेश्याम पुत्र रामलाल शर्मा का अपहरण कर लूट करने के मामले का खुलासा करते हुए मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश बावरी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने डूंगला व निकुम्भ थाना पुलिस की मदद से अपह्रत को छुड़ाने, आरोपी को गिरफ्तार करने व लूट का माल बरामद करने में दिखाई तत्परता। गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी थाना मंगलवाड़ का हिस्ट्री शीटर है, इस घटना से पूर्व चोरी, लूट व डकैती सहित अन्य 13 वारदातों में लिप्त रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 7 जुलाई को पालोद थाना डूंगला निवासी सुन्दरलाल शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा ने अपने भाई राधेश्याम शर्मा को पदमपुरा मोरवन के बीच छिपाखेड़ा निवासी सुरेश बावरी, शौकीन बावरी व जोरावरसिंह बावरी द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट थाना मंगलवाड़ पर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश डीएसपी बड़ीसादड़ी व थानाधिकारी मंगलवाड़ को दिए गए। एएसपी सुभाष मिश्रा व डीएसपी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में अपह्रत की तलाश व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई।
थाना मंगलवाड़ से थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानियां मय पुलिस जाब्ता व एएसआई संतोष कुमार मय जाब्ता, थाना निकुम्भ से एएसआई जसराम मय जाब्ता एवं थाना डूंगला से हैड कांस्टेबल आबिद मय जाब्ता की टीमें गठित की जाकर सभी आरोपी छिपाखेड़ा निवासी सुरेश पिता प्रभूलाल बावरी, शौकीन पुत्र प्रभूलाल बावरी, जोरावरसिंह पुत्र अवण बावरी की तलाश हेतु गांव छीपाखेड़ा को चारों तरफ से घेराबन्दी गई, विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें दी गई।
पुलिस द्वारा की गई घेराबन्दी व संदिग्ध ठिकानों की तलाश की त्वरित कार्यवाही के चलते तीनों आरोपी सुरेश बावरी, शौकीन बावरी, जोरावरसिंह बावरी पीडित राधेश्याम शर्मा को छीपाखेड़ा स्कूल के पास रात्रि करीब 3 बजे छोड़कर भाग गये, जिससे पुलिस टीम द्वारा अपहृत व्यक्ति राधेश्याम शर्मा को आरोपियों के चंगुल से तत्काल मुक्त कराने में सफलता मिली।
पीड़ित राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट पर थाना मंगलवाड़ पर अपहरण मारपीट व लूट का मामला दर्ज पीड़ित की चोटों का मेडीकल मुआयना कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामला दर्ज के बाद घटना में संलिप्त आरोपी सुरेश बावरी, शौकीन बावरी व जोरावरसिंह बावरी के ठिकानों पर गठित टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी गई। जिस पर एक आरोपी सुरेश बावरी पिता प्रभूलाल बावरी निवासी छीपाखेडा थाना मंगलवाड को रविवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर राधेश्याम से लूटा हुआ मोबाईल जब्त किया गया। प्रकरण में वांछित अन्य आरोपी शौकीन पुत्र प्रभूलाल बायरी, जोरावरसिंह पुत्र श्रवण बावरी की तलाश हेतु गठित टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जाकर तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी ने पुलिस पूछताछ में उसके व उसके साथी आरोपियों द्वारा राधेश्याम शर्मा के साथ लूटपाट करने के उददेश्य से अपहरण कर मारपीट करना बताया गया है।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुरेश बावरी आपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश होकर जिले में चोरी, नकबजनी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण कर दुष्कर्म करने व डकैती जैसे कुल 14 संगीन अपराधों में लिप्त हो थाना मंगलवाड़ का एचएस होकर रेंज स्तर का टॉप-टेन अपराधी व ईनामी अपराधी भी रह चुका है।