- चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को दीनदहाड़े दो बाईक सवार बदमाशों ने कार चालक की आँखो में मिर्ची डालकर सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पिता कालू सुथार निवासी महावीर कॉलोनी अपने घर से कार में सवार होकर अपने खेत नेतावल की और जा रहा था, इस दौरान नेतवाल गढ़ जाने वाले हाईवे रोड पर पीछे से दो नकाबपोश बदमाशो ने कार की बराबरी में आकर टायर पंचर का तकाज़ा दिया, कार चालक ने जब अपनी गाड़ी धीमी कर बाहर देखने का प्रयास किया उसी दौरान बदमाशो ने मिर्च पाउडर डाल दिया। घबराकर चालक ने कार का शीशा बंद किया तो बदमाशो ने शीशा तोड़कर चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही गले पहनी सोने की चैन, अंगूठी लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए, चालक राजेश के चिल्लाने पर आसपास के लोगो को मदद से उसकी आखों में लगी मिर्च को धुलवाया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच घटना जानकारी देकर मामला दर्ज़ करवाया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।