तस्कर व बदमाश पर 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मारपीट करने के आदि व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार हुए वांछित आरोपी उदयराम गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

चित्तौड़गढ़। फरार व 25 हजार रु. का इनामी बदमाश उदयराम

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के बिजयपुर थाना के पेमाखेड़ा निवासी उदयराम पुत्र रतन लाल गुर्जर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सहित मारपीट के विभिन्न पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज होकर थाना कनेरा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायर करने के प्रकरण में फरार होकर वांछित चल रहा है। अपराधी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपता फिर रहा है। जिसकी तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पूर्व में 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था, जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है, जिससे बदमाश की गिरफ़्तारी में आमजन का सहयोग मिल सके। अपराधी के बारे में सूचना देने वाले, पता बताने वाले या गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये इनामी राशि प्रदान की जाएगी व उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Comment