शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिये निर्देश

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक नगर परिषद कार्यालय मे आयोजित की गई, जिसमें सभी सफाई जमादारों को मौसमी बीमारियों एवं बरसात के मौसम को लेकर सतर्कता बरतते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

बैठक में चर्चा करते आयुक्त, सभापति व उपस्थित कर्मचारी।

आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव, नालियो का अवरूद्व होना तथा मच्छर इत्यादि की अधिकता को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय मे सभी सफाई जमादारो की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभापति शर्मा ने सभी सफाई जमादारो को प्रतिदिन अपने अपने वार्ड में डीडीटी पाउडर छिडकाव करने, जहां भी नालियों के ऊपर फेरोकवर एवं लोहे की जालिया टूटी है, उनकी सूची तुरन्त परिषद को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, इसके साथ सभापति शमार् ने प्रत्येक वार्ड में क्षत प्रतिशत घर-घर कचरा संग्रहण किये जाने की प्रभावी मोनेटरिग जमादारो को करने के निर्देश दिये तथा इसके साथ ही व्यस्तम बाजारों में समय अनुसार कचरा संग्रहण करने के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिये। इसके साथ ही सभी सफाई जमादारो को अपने अपने वार्डो के प्रत्येक हल्के मे दैनिक सफाई करवाये जाने के निर्देश दिये।

 

Leave a Comment