वेतन समय पर नहीं मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे चिकित्सालय के ठेका कार्मिक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय के ठेका कामिर्को ने समय पर वेतन नहीं मिलने के विरोध में गुरूवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।

जिला चिकित्सालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, चालक, इलेक्ट्रिशन, ट्रोली मेन, गार्ड, सफाईकर्मी सहित अन्य ठेका कार्मिक पिछले कई वर्षो से जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में तीन चार माह से समय पर वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित ठेका कार्मिकों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी। गुरूवार को ठेका कार्मिकों ने वेतन नहीं मिलने पर काम ठप्प रखते हुए ठेकेदार का घेराव कर वेतन की मांग की, जिसके द्वारा सुनवाई नहीं करने पर कामिर्कों ने सड़क पर उतर कर प्रदशर्न शुरू कर दिया। चिकित्सालय में कार्यरत सैकड़ों ठेका कार्मिकों ने जिला चिकित्सालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें वेतन समय पर नहीं मिलने, बेसिक वेतन में कटौती करने, मुख्यमंत्री ने ठेका प्रथा बंद करने की घोषणा के बावजूद चिकित्सालय के कार्य ठेके पर देने के विरोध एंव कार्मिकों को आरएएसडीसी में शामिल करने व ठेका प्रथा को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Leave a Comment