- भाजपा होगी डिजिटलाइज्ड

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा भाजपा जिला डाटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यशाला जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। डेटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यशाला में जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला भाजपा को डिजिटलाइज्ड करने का प्रशिक्षण दिया गया। डाटा प्रबंधन के जिला संयोजक प्रदीप लड्ढा ने इस अवसर पर प्रदेश सहसंयोजक उज्ज्वल जैन का स्वागत किया। प्रदेश सहसंयोजक उज्ज्वल जैन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बदलते हुए परिवेश में भाजपा को डिजिटलाइज करने की जरूरत को समझाते हुए पूरी पद्धति को विस्तार से समझाया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ जिले सहित पूरे राजस्थान के और देश की भाजपा का डाटा आपके मोबाइल में उपलब्ध हो सकेगा जहां से बूथ, शक्ति केंद्र ,मंडल ,विधानसभा, जिला और राज्य के किसी भी प्रकार के डाटा को देखा जा सकेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने आपको आई टी की नवीन तकनीक से अपडेट रहना होगा और राष्ट्रीय नेतृत्व की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाना होगा। सभी को इस विषय को इस कार्यशाला में अच्छे से समझ कर इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने और सफल बनाने का प्रभावी प्रयास करना होगा। डाटा प्रबंधन जिला संयोजक प्रदीप लड्ढा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में ही सरल ऐप डाउनलोड करा संपूर्ण प्रोफाइल अपडेट कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। डाटा प्रबंधन के जिला सह संयोजक रवि बैरागी ने बताया कि जिले के बाद मंडल स्तर पर यह कार्यशाला आयोजित होगी जहां बूथ और शक्ति
केंद्र स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और संपूर्ण भाजपा को डिजिटलाईज किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाप्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली,जिला महामंत्री सोहन आंजना ,तेजपाल रेगर एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश आमेरिया, डाटा प्रबंधन के जिला सह संयोजक अर्जुन पुष्करणा ,आई टी संयोजक कैलाश वैष्णव सहित जिले से अपेक्षित कार्यकर्ताओं में मंडल महामंत्री, अभियान के मंडल संयोजक,सह संयोजक, आई टी संयोजक जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सह संयोजक रवि बैरागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post Views: 243