4 जुलाई से अब चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद नई ट्रेन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ से अब सीधे अहमदाबाद के लिए एक और ट्रेन शुरू होने जा रही है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासां से अब चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद के लिए नई डेमू यात्री ट्रेन 4 जुलाई से प्रारंभ होगी। चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 8.30 बजे ट्रेन शुभारंभ का कार्यक्रम होगा।


उल्लेखनीय है कि उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद सांसद जोशी के आग्रह पर ही कोटा-अहमदाबाद, जयपुर-अहमदाबाद और इंदौर-अहमदाबाद ट्रेन चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया स्टेशन पर आने लगी। इससे आमजन को अब अहमदाबाद जाने में आसानी होने लगी है। विशेष रूप से क्षेत्र के चिकित्सकीय उपचार के लिए यह आने जाने वालों के लिए यह बहुत उपयोगी साबित हो रही है।
अब 4 जुलाई से चित्तौड़गढ़ से अहमदाबाद के लिए सीधी नई डेमू ट्रेन आने से चित्तौड़गढ़वासियों के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात साबित होगी। यह ट्रेन सुबह चित्तौड़गढ़ से रवाना होगी व असारवा जाएगी तथा रात्रि को चित्तौड़गढ़ वापिस पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा, जिससे चित्तौड़गढ़, घोसुण्डा, नेतावाल महाराज, पांडोली स्टेशन, कपासन, भूपालसागर, फतहनगर, मावली स्टेशन के यात्रियों को लाभ होगा।

Leave a Comment