- डीएसटी व चंदेरिया थाना पुलिस की कार्यवाही
- 21 हज़ार 500 रुपये सहित ताश पत्ती जब्त, 8 गिरफ़्तार
चित्तौड़गढ़। डीएसटी में चंदेरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार रात चंदेरिया थाना क्षेत्र में जुआ/सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 21 हज़ार 500 रुपये सहित ताश पत्ती को जब्त कर चित्तौड़गढ़ कस्बे के 8 सटोरियों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में जुआ/सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करने के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली की चंदेरिया थाना अंतर्गत माताजी की पांडोली से पहले खुंटिया गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग झुण्ड बनाकर जुआ/सट्टा खेल रहे हैं |
जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी चंदेरिया को अवगत कराया, डीएसटी व पुलिस थाना चंदेरिया से अशोक कुमार उप निरीक्षक जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे, जहां 8 व्यक्ति झुण्ड बनाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे, पुलिस टीम को आती हुई देख जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। जिनको पुलिस टीम ने घेरा देकर मुश्किल से पकड़ा।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कुल 21 हज़ार 500 रु पीये व ताश के पत्ते जब्त कर चित्तौड़गढ़ के बलाईयो की कुई निवासी प्रेम चंद्र पुत्र जीतमल सालवी, गांधीनगर हाल प्रताप नगर निवासी मिथुन शारदा पुत्र मिश्रीलाल शारदा , सुराणा पेट्रोल पंप के पीछे निवासी विनोद पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत, जावेद खान पुत्र बाबू खां पठान, मीठा राम जी का खेड़ा निवासी राकेश नागदा पुत्र बाबूलाल नागदा, किशन वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा, पंचवटी निवासी नितिन कुमार पुत्र भंवरलाल हरिजन व मोहम्मद हसन पुत्र मुबारिक खां को गिरफ़्तार कर किया।
पुलिस थाना चंदेरिया पर जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
- उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने किया सहयोग
डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, गोपाल, चांदमल, कांस्टेबल चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम, अजय, दुर्गाराम, दिनेश, डूंगर सिंह, लेहरु लाल, मुकेश, किशनलाल, धर्मचंद व चालक कांस्टेबल बहादुर सिंह।