रोड़ी में मिली नवजात बालिका के स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति ने लिया संरक्षण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। ज़िले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में आने वाले बामन खेड़ी गांव में गत 20 जून को रोड़ी में मिली नवजात बालिका को निकुम्भ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी, महिला कांस्टेबल सुमित्रा व रेखा के साथ दोपहर में महिला एवं बाल चिकित्सालय की एसएन सीयू में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने डॉ.जय सिंह मीणा से दूरभाष पर वार्ताकार नवजात शिशु की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि बालिका को रोडी की ढेर व बारिश के कारण बालिका को संक्रमण हुआ है, बालिका के हाथ में ढेर में पड़े रहने के कारण परेशानी थी जिस पर बालिका के पूर्ण स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति को अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल सदस्य, सीमा भारती गोस्वामी ने अस्पताल पहुंचकर थानाधिकारी यशवंत सोलंकी व डाॅ. जय सिंह मीणा से अपने संरक्षण में लिया व अधीक्षक चन्द्र प्रकाश जीनगर एवं स्टाफ एएनएम मंजू चौधरी, ललिता गुर्जर शंकर लाल रेगर, ने बालिका को राजकीय शिशु गृह में व बाल कल्याण समिति सदस्य ओमप्रकाश लक्षकार ने शिशु बालिका का स्वागत कर शिशुगृह में रखवाया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में नवजात शिशु बालिका की मां को निकुंभ थाना पुलिस ने 

Leave a Comment