आवश्कतानुसार एक पखवाड़े में संगठनात्मक बदलाव होंगे: राठौड़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान कांग्र्रेस सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी जिलों का दौरा कर आवश्यकता पड़ने पर संगठन में बदलाव किया जायेगा। राठौड़ चित्तौड़गढ दौरे के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस सह प्रभारी राठौड़ ने कहा कि कमेटी द्वारा जिले के संगठनो की समीक्षा कर जिला कायर्कारिणी और ब्लाॅक अध्यक्षों के साथ बैठके ली जा रही है। कांग्रेस के उदयपुर अधिवेशन में निणर्य लिया था उसी के अनुरूप देश भर में मंडल स्तर पर संगठन का विस्तार का कार्य किया जा रहा है।

सह प्रभारी राठौड़ को गुलदस्ता भेंट करते सभापति शर्मा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन से चार प्रतिशत संगठनात्मक बदलाव की आवश्यकता है, आने वाले 15 दिनों में बदलाव किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर संगठनात्मक और राजनीति चर्चा की जा रही है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बेहतरीन काम कर रही है, जिससे आम आदमी के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव हो रहा है, ऐसे में राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार मिथक टूटेगा, जहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। राठौड़ के सर्किट हाउस पहुंचने पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, डेयरी अध्यक्ष ब्रदीलाल जाट जगपुरा, प्रमोद सिसोदिया, अर्जुनसिंह चुण्डावत, अहसान पठान सहित अन्य पदाधिकारी व कायर्कतार्ओं ने उनका स्वागत किया।

Leave a Comment