सीएम गहलोत का 27 को कपासन दौरा प्रस्तावित, राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 जून मंगलवार को कपासन दौरा प्रस्तावित है। वे यहां महंगाई राहत शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरण करेंगे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि पूर्व में बड़ी सादड़ी दौरे के समय एवं उदयपुर कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कपासन आने का आग्रह किया था जिस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 27 जून मंगलवार को मुख्यमंत्री दोपहर 3 कपासन में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे।
राज्यमंत्री ने बताया कि 27 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कपासन आने का प्रोग्राम प्रस्तावित है। सीएम यहां प्रशासन शहरों के संग अभियान, महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने का कार्यक्रम है कार्यक्रम को लेकर आगामी दिनों में कार्यक्रम स्थल की लोकेशन तय कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियो चर्चा की जाएगी।

Leave a Comment