चित्तौड़गढ़। जीआरपी थाना पुलिस ने चलती ट्रेन में महिला से आभूषण लूट के मामले में रिमांड पर लिए गए अभियुक्त से लुटे हुए माल को बरामद किया है। रिमांड पूरी होने पर अभियुक्त को रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गत 17 जून को चित्तौड़गढ़- उदयपुर लोकल ट्रेन में सफर कर रही चित्तौड़गढ़ निवासी सीतादेवी न्याति ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट की, सफर के दौरान पीड़िता से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर ही चलती ट्रेन में ही एक बदमाश ने चाकू दिखाकर उसके पहने हुए सोने के आभूषण उतरवाकर अज्ञात बदमाश लूट कर ले गया। जिसकी शिकायत के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया, 21 जून को अभियुक्त को सीसीटीवी के आधार पर अभियुक्त बारां निवासी पवन कुमार पिता गोपाल लाल मीणा को गिरफ्तार किया जाकर रेलवे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड ली गई, रिमांड दौरान अभियुक्त पवन कुमार से लूटे हुए माल की बरामदगी के प्रयास किए गए, जिस पर अभियुक्त पवन कुमार से लूट का माल एक जोड़ी कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 5 जोड़ी चांदी की बिछिया व एक सोने का नाक का कांटा व लूट में प्रयोग में लिया गया धारदार चाकू बरामद कर लिया गया। बरामद किये माल की कीमत एक लाख रुपए बताई गई। अभियुक्त पवन कुमार निवासी बारां को शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा।