चित्तौड़गढ़। महिला पतंजलि योग समिति जिला चितौड़गढ़ राजस्थान पश्चिम भाग की बहनों को राजस्थान राज्य प्रभारी विजया दीदी, सह राज्य प्रभारी शारदा दीदी के निर्देशानुसार एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य तारा चौहान के मार्गदर्शन में भीलवाड़ा में आयोजित योगगुरु स्वामी रामदेव, स्वामी परमार्थ देव इत्यादि संतों के सानिध्य में त्रिदिवसीय योग, चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में उपस्थित होकर अपने साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी प्रोत्साहित करके शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
महिला जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर स्वामी रामदेव ने अनेक बीमारियों, व्याधियों से निजात दिलवाने वाले आसन प्राणायाम करवा कर,बाल संस्कार शिविर में बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के अनेक नुस्खे, घरेलू इलाज संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने जीवन में योग को अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। भीलवाड़ा शिविर में जिले के अलावा अन्य तहसीलों से बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया जिसमें जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा, सह जिला प्रभारी भगवती आचार्य, राज्य संवाद प्रभारी श्यामा सोलंकी, बेगूं तहसील प्रभारी गायत्री सोनी, बड़ी सादड़ी तहसील प्रभारी अमिता मेहता, योग शिक्षिका प्रतिभा भारद्वाज, दुर्ग प्रभारी गोविंद कंवर,शांति देवी कुशवाहा, कमलेश सहित अपूर्वा,रिधिका, हंसिका एवं तन्वी बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया एवं वहां की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करते हुए शिविर को सफल बनाने में भूमिका निभाई।