- अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर पूर्व में दर्ज है दो दर्जन मामले
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़-उदयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिला से एक बदमाश ने चाकू दिखाकर आभूषण व नकदी लूटकर भाग गया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाना में दी, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को अजमेर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि
17 जून को चित्तौड़ निवासी सीतादेवी न्याति ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि वह चित्तोड़ से उदयपुर जा रही थी, चित्तौड़गढ़ स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते ही एक बदमाश ने उसे चाकू दिखाकर गले का मंगलसूत्र,कान की बालियां,नाक का कांटा और 700 रुपए छीन कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। शिकायत के आधार पर जीआरपी द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व, कांस्टेबल मनोहरसिह, अशोक कुमार,हाथी सिंह, रणजीत वर्मा की टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी पवन कुमार निवासी बटावदा ऊंचा निपानिया थाना छबड़ा जिला बारां हाल निवासी खमेसरा नगर चित्तौड़गढ़ को डिटेन किया।
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में घटना को कार्य करना स्वीकार किया, जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर बुधवार को अजमेर स्थित रेलवे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड की मांग की जाएगी तथा लूट के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।
अभियुक्त पवन कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी लूट, चोरी सहित लगभग दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अभियुक्त ने गत माह भी ट्रेन से चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। ट्रेन में।महिला से लूट करने के बाद आरोपी चित्तौड़ रेलवे स्टेशन के बाहर ही घूम रहा था।