सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को हेलमेट वितरित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की पहल एंव श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट के प्रोत्साहन, पंचायती राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, एमआयू के सहयोग से डूंगला पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के 1300 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद हेलमेट वितरित किये। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रस्ताव पर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत चयन कर सडक सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद रियायत दर पर हेल्मेट वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में पंचायत समिति डूंगला में चयनित समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को पंचायत समिति परिसर डूंगला में तीन बैच का गठन कर हेल्मेट वितरित किये गए।
समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित कर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद हेलमेट वितरित किये गए। इस अवसर पर एसीईओ राकेश पुरोहित, एसडीएम राम कुमार टाडा व बीडीओ डूंगला मामराज मीणा उपस्थित थे, जिन्होंने हेलमेट वितरित करवाये।

Leave a Comment