चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाअधिकारी लोकेश शर्मा का जयपुर से प्रतापगढ़ जाते समय चंदेरिया में सोशल मीडिया टीम एवं युवा कांग्रेस के कायर्कतार्ओं द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सांवरिया सेठ की तस्वीर भेट कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर युकां जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, रियाज खान, रामेश्वर माली, संजय कुमार रेगर, रिजवान खान, इरफान खान, आदिल खान, राहुल, सोनू, कमल माली, बिट्टी खान, पुष्कर जीनगर, सलीम, चिरंतन टेलर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post Views: 2,613