दुर्ग स्मारक से गिरकर अधिवक्ता की मौत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

 

चितौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत मंगलवार को शहर के एक अधिवक्ता की दुर्ग स्मारक से गिरकर मौत हो गई।

जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा लोग

जानकारी के अनुसार कुंभानगर निवासी विजय पिता माधवलाल पुरोहित अपने परिचित के साथ दुर्ग भ्रमण पर गये हुए थे, जहां स्मारक से पैर फिसलने से गिरने से सिर पर गहरी चोट लग गई, जिन्हें श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे, जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। अधिवक्ता की मौत की सूचना पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी चिकित्सालय पहुंच गये।

Leave a Comment