अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश, घटना के 3 घण्टे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शनिवार को रेल्वे स्टेशन एरिया के कमल होटल के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान कर उसकी हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर घटना के 3 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शनिवार को थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर सुचना मिली कि कमल होटल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सुचना पर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा मय जाब्ता के कमल होटल के पास प्रतापनगर पहुँचे तो अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति की लाश की शिनाख्त एवं मुल्जिम की तलाश हेतू थानाधिकारी सदर हरेन्द्रसिंह सौदा के सुपरविजन में एएसआई कालु सिंह, हैडकानि शिवलाल, हिरालाल, कैलाशचन्द्र. बिन्दुसिंहसिंह, सुरेशचन्द्र, जगदीशचन्द्र, कानि. बलवन्तसिंह, भजनलाल की अलग अलग टीमें गठीत की गई।

गठीत टीमों द्वारा अज्ञात व्यक्ति की लाश की शिनाख्त कच्ची बस्ती निम्बाहेडा हाल चलता पंथ फुटपाथ रेल्वे स्टेशन चित्तौडगढ़ निवासी विष्णु पुत्र नानुराम रंगास्वामी के नाम से हुई। मृतक विष्णु की कलवर थाना पाटन जिला बांसवाडा हाल चलता पंथ फुटपाथ रेल्वे स्टेशन चितौडगढ निवासी रमेश पुत्र नारूलाल भील मीणा द्वारा हत्या करके विष्णु कि पत्नि को लेकर जाने से पुनः उक्त गठीत टीमो को रमेश भील की तलाश हेतू हिदायत की गई। गठीत टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे आरोपी रमेश भील को शास्त्रीनगर चौराया चित्तौडगढ़ पर बस में बैठकर जाने के लिये इन्तजार करते हुवे को डिटेन कर प्रकरण में गिरफतार कर कार्यावाही की गई। उक्त कार्यवाही मे कानि. बलवंत सिंह कानि की विशेष भूमिका रही हैं।

Leave a Comment