सामुदायिक भवन का राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया शिलान्यास

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • बने बनाए भवन को तुड़वाकर नया बनाया जाना व्यर्थ रुपए बहाना

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के वार्ड नंबर 19 में एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन का गुरुवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सभापति संदीप शर्मा के द्वारा शिलान्यास किया गया।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा शहर वासियों के सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु शहर के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है एवं करवाया जा रहा है, उसी क्रम में गुरुवार को वार्ड नंबर 19 मीठा राम जी का खेड़ा के पास नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा 4150 वर्ग फीट भूमि पर एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।

नए बनाने वाले सामुदायिक भवन के भूतल पर एक बड़े हॉल का तथा शौचालय स्नानागार का निर्माण करवाया जाएगा तथा बाकी के क्षेत्र में एक सुंदर उद्यान विकसित किया जाएगा इसके साथ ही इसके प्रथम तल पर 4 कमरों का निर्माण करवाया जाकर वहां भी शौचालय स्नानागार का निर्माण करवाया जाएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरवासियों के हित में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास हुआ है, यह सामुदायिक भवन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी होगा। जाड़ावत सामुदायिक भवन का नाम भगवान रामदेव सामुदायिक भवन रखने की घोषणा भी की। सामुदायिक भवन में चार और कमरे कुल 8 कमरों का निर्माण कराने के लिए कहा।
सभापति संदीप शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक भवन की टेक्निकल ड्राइंग डिजाइन एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी दी।

आपको बता दे की पहले से ही यहां नगर परिषद का एक सामुदायिक भवन, डंपिंग यार्ड व सफाई कर्मचारियों के लिए एक ऑफिस बना हुआ था, लेकिन परिषद के द्वारा इसे तुड़वाकर फिर से नया सामदायिक भवन बनवाया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि परिषद के द्वारा बने बनाए सामुदायिक भवन रख रखाव नहीं होने से शराबियो ने अड्डा बना रखा था साथ सफाई कर्मचारियों के द्वारा आसपास का कचरा लाकर यहां डाला जा रहा था जिससे यह गंदगी व बदबू का माहोल बना हुआ था।बने बनाए सामुदायिक भवन को तुड़वाकर फिर से 1.38 करोड़ रुपए का ठेका देकर परिषद द्वारा रुपए व्यर्थ बहाए जा रहे है।

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट पार्षद रेखा आदीवाल अमानत अली रणजीत लोट विजय चौधरी सुशील जटिया देवराज साहू अशोक वैष्णव मोहम्मद यूसुफ कन्हैया लाल माली गौस मोहम्मद पार्षद प्रतिनिधि नगेंद्र सिंह राठौड़ संदीप सिंह शम्मी नरेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी स्थित है।

Leave a Comment