राहत कैंप का निरीक्षण: राज्यमंत्री जाड़ावत ने ग्राम पंचायत एराल में अधिकारियों को दिए निर्देश

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • राज्यमंत्री जाड़ावत ने एराल में लगे राहत कैंप का निरीक्षण कर।अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एराल में शुक्रवार को महंगाई राहत कैंप में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने शिविर का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन कैंपों के माध्यम से लोग कई सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकते है। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। समय पर उनका रजिस्ट्रेशन करें।

इस कार्य में किसी प्रकार की आमजन को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए आप स्वयं डेस्क की मॉनिटरिंग करे। गर्मी के मौसम को देखते हुए शिविर में छाया पानी की व्यवस्था रखे। इस दौरान उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया। छाया व पानी की सुविधा को देखा एवं शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की उन्होनें कहा की राजस्थान की जनता इस बार इतिहास लिखने को तैयार है। प्रदेश में कांग्रेस का पुनः सरकार में आना तय हो चुका है। महंगाई राहत कैम्प को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कैंपों में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। राज्यमंत्री ने शिविर में पहुंचे लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया।

प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की इस अवसर पर एसडीएम रामचंद्र खटीक तहसीलदार शिव सिंह विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत ग्राम पंचायत अध्यक्ष मनोहर जाट रामप्रसाद जाट रतनलाल गाडरी मुकेश बैरवा अनिल बलाई बबलू कुमावत रतनलाल भील सहित वॉरियंटर्र के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment