चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बड़ोदिया में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया, शिविरी के दौरान कसारा खेड़ी के रतनलाल जाट के परिवार को इलाज में 15 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से केंसर के इलाज में फायदा मिला। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बड़ोदिया में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर गारंटी कार्ड वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। बजट घोषणा में पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों का निर्माण सहित अन्य घोषणाएं कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य कर जनता को राहत दी गई है। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड में महंगाई राहत शिविर आयोजित कर रही है। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने शिविर में आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए कसारा खेड़ी के रतनलाल जाट के परिवार की इलाज में 15 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का केंसर के इलाज में फायदा मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्यमंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिसका निस्तारण किया गया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा तहसीलदार शिव सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल सरपंच नीतू मीणा पंचायत समिति प्रतिनिधि बद्रीलाल जाट इकाई अध्यक्ष ऊंकारलाल माली उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश माली रतनलाल मीणा सचिव शंभुलाल शर्मा रतन गोदारा श्रीकिशन शर्मा कानसिंह बराड़ा भेरूलाल पूर्बिया डॉ. गोपाल पूर्बिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य कालूराम सालवी पूर्व सरपंच गणेश सालवी मोजूद रहे।