भाजपा सह प्रभारी रहाटकर ने कि खेल महाकुंभ में शिरकत,राज्य सरकार पर को घेरा, बार कोड का शुभारंभ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्तौडगढ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। खेलांे के चतुर्थ दिवस मंगलवार सांयकाल भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर का खेल महाकंुभ पहुंचने पर विधायक आक्या ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।

राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने खेल महाकंुभ में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष व स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनेप्रत्येक खेल मैदान पर जाकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानमत्री मोदी के खेलो इण्डिया की तर्ज पर विधायक खेल महाकंुभ आयोजन पर विधायक आक्या की प्रशंसा करते हुए कहां की केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल रहे है इन 9 वर्षो के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गो का विशेष ध्यान रखा गया है। देश आज प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होने राजस्थान की गहलोत सरकार के राहत शिविरो को जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि केंद्र की समस्त योजनाओ का लाभ सीधे ही लाभान्वितो के बैंक खातो में डाले जाते है लेकिन गहलोत सरकार द्वारा आमजन को गरीब होने का अहसास कराया जा रहा है। आज राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नही है, युवा अपने भविष्य के प्रति चिंतित है सरकार के पास उनके लिये कोई नई योजना नही है। उन्होने राजस्थान सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार को विदा करने का समय आ गया है। उन्होने खेल महाकुभ में लगाये बारकोड का शुभारम्भ किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोतम दक, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ उपस्थित थे। आयोजन समिति सदस्य रवि विराणी ने बताया की खेल महाकंुभ पर बनाये गये 13 ही मैदानो के नाम महापुरूषो के नाम पर रखे गये है। साथ ही प्रत्येक मैदान पर बारकोड लगाया गया है जिसे मोबाईल पर स्केन करते ही समस्त मेचो का सीधा प्रसारण घर बेठे मोबाईल पर देखने की व्यवस्था की गई है।खेल महाकंुभ पर नमो टी स्टाॅल आकर्षण का केंद्र है। मुख्य निर्णायक रेखा चौधरी ने बताया की मंगलवार को सायंकालीन आयोजित क्रिकेट में वार्ड नम्बर 18 राणा सांगा, वार्ड 3 चंदेरिया, वार्ड 23, 35, 37, 55, वार्ड 9 चित्रांगद मोर्य, अरनियापंथ बी, शम्भुपुरा, सामरी, आंवलहेड़ा, सुखवाड़ा, बड़ोदिया बुथ नम्बर 5-6, कश्मोर, नगरी ए, पावटिया, सहनवा, घोसुण्डा, दल्ला खेड़ा, सिरोड़ी, सोकिया, डगला का खेड़ा, रोलाहेड़ा बुथ 9-10 की टीमे विजयी रही।

इसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिताओ में भदेसर बी, चंदेरिया वार्ड 60, विजयपुर बी, भालुण्डी बुथ नम्बर 271, भावनाथ की खेड़ी, बल्दरखा, गिलुण्ड बी, चंदेरिया हाउसिंग बोर्ड की टीमे विजयी रही। वाॅलीबाल में जालमपुरा बी, धनेतखुर्द, जालमपुरा, चित्रांगद मोर्य, सावा, शम्भुपुरा बी व गौरा बादलकी टीमे विजयी रही। रस्साकस्सी मेचो में महिला वर्ग में आंवलहेड़ा, शम्भुपुरा, जयमल फत्ता, सेमलपुरा, पद्मिनी बी, बल्दरखा, सामरी, तुम्बड़ियाकी टीमे विजेता रही इसी क्रम में पुरूष वर्ग में डगला का खेड़ा, सेमलिया, भालुण्डी, नेतावल महाराज, महाराणा कुम्भा, सामरी, वार्ड नम्बर 14, धीरजी का खेड़ाकी टीमे विजयी रही। उल्लेखनीय है कि यहां आयोजित किए जा रहे खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों में वार्ड वाइज टीमों उतारी गई, प्रतियोगिता में सोमवार रात्रि को चंदेरिया और बस्सी कब्बड्डी के मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी किसी आपस बात को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई इस दौरान वहीं मौजूद विधायक को भी 

Leave a Comment