आवंटित जमीन से बेदखल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। डूंगला ग्राम में निवासरत गाड़िया लौहार काॅलोनीवासियों ने बस्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर निर्माण कार्य करने एवं बने हुए मकानों की मरम्मत करने पर जमीन को हड़पने की नियत रखने वालों द्वारा परेशानियां पैदा करने की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर समस्त प्रभावित गाड़िया लौहार परिवारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

रामेश्वरलाल गाड़ी लौहार ने बताया कि सोमवार को प्रभावित समस्त गाड़ी लौहार परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि डूंगला में 0.25 हेक्टर भूमि सरकार द्वारा गाड़ी लौहार बस्ती हेतु आवंटित की गई थी जिस पर प्राथीर्गण अपना मकान बनाकर परिवार सहित निवासरत है। आवंटित वर्ष 2012 से हो रहे कच्चे निर्माण टूट फूट जाने एवं खाली जमीन पर नया निर्माण करने पर डूंगला गांव के ही अशोक गौड़, मुकेश सुखवाल व मुकेश मोगरा नामक व्यक्तियों द्वारा लालचवश जमीन हड़पने की नियत से निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराने पर जबरन रोक दिया जा रहा है। कईं परिवार आंवटित वर्ष से पूर्व से ही निवासरत है। गाड़ी लौहार परिवारजनों ने ज्ञापन में बताया कि कोई निमार्ण अथवा मरम्मत कार्य करने पर धमकी दी जा रही है और परेशान किया जा रहा है। लड़ाकू प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आए दिन दी जा रही धमकियों से परेशान होकर रमेश सिंह सोलंकी, रामेश्वरलाल, प्रेमबाई, कमलेश, तरूणा, नाथी, राहुल, धनराज, काशीराम, सुरेश, राजू, माधु, सुगना, रतनी, भंवरलाल, ईश्वरलाल सहित कई गाड़ी लौहार परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  

Leave a Comment