क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेताओं को 8.32 लाख के दिये जायेंगे पुरस्कार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की ओर से आयोजित सरस खेल महोत्सव के दूसरे चरण में बड़ीसादड़ी के कृष्ण वाटिका मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का डेयरी चैयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा ने खेल मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौंसला बढ़ाया। जाट ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेताओं को 8.32 लाख रूपये के पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे, जिनमें से प्रथम आने वाली दुग्ध उत्पादक समिति को 5 लाख रुपए का चैक व टीम को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाली दुग्ध उत्पादक समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये और टीम को 31 हजार का नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा ने कहा कि खेलों के विकास के लिए खेल प्रतिभाओं को अवसर देने की जरूरत है। डेयरी चेयरमैन जाट ने कहा कि सरस खेल महोत्सव के माध्यम से खेल कौशल को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। 9 तारीख से ही प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में 104 टीमों के 1435 खिलाड़ी अपने खेल हुनर का प्रदशर्न कर रहे है। शारीरिक शिक्षक अजयपाल सिंह चुण्डावत ने बताया कि क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में बड़वाई ने पहले बैटिंग करते हुए 5 ओवर में 113 रन बनाए जिसका सामना करते हुए नाडा खेड़ा टीम 25 रन ही बना पाई और बड़वाई टीम ने 89 रन से शानदार जीत दजर् की। टपरिया खेड़ी ने मुंझवा को, आलोद ने आकोला खुदर्, जयसिंहपुरा ने बिलड़ी को व सांगरिया ने उम्मेदपुरा को, सरथला ने भालोट को, नलरई ने जन्ताई को, पुरानी पिण्ड ने कचुमरा को, पिण्डरी ने रुपपुरा को, अरनेड़ ने नौगावां को, महूड़ा ने भागल तुम्बड़िया को, उंठेल खेड़ा ने उम्मेदपुरा को व चेनपुरिया ने सरथला को हराया। जीत के लिए सभी टीमें पुरा दमखम लगा रही है। डेयरी के डायरेक्टर भरत आंजना ने बताया कि सभी खिलाड़ियों व व्यवस्था में लगे सभी लोगों के भोजन आदि की व्यवस्था आयोजकों की ओर की गई है। सरस डेयरी के कर्मचारी एवं अधिकारी खिलाड़ियों की व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, दिलीप चौधरी, मनोज बाबेल, पाषर्द राजेंद्र गहलोत, सुरेश लोहार, असलम, डेयरी डायरेक्टर शंकर, मदन जणवा, संघ प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, युवा नेता राजू मेवाती, जफर हुसैन, भेरू अहीर व खिलाड़ियों सहित बड़ीसंख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Comment