चित्तौड़गढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्तौडगढ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में चित्तौड़गढ़ विधानसभा खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है।
खेल के दूसरे दिन रविवार सांयकाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व क्षैत्रीय सांसद सीपी जोशी,जिलाध्यक्ष गौतम दक के साथ खेल महाकुंभ में पहुंचे। खेल महाकुंभ में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने उनकी अगवानी कर उनको स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष जोशी नेे प्रत्येक मैदान पर जाकर खिलाड़ियो की होसला अफजाई करते हुए परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होने क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी कर मेच आरम्भ कराया।
उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इण्डिया की तर्ज पर विधायक खेल महाकुंभ आयोजित करने पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की तारीफ करते हुए कहां की विधायक खेल महाकुंभ अदभूत खेल प्रतियोगिता है इससे खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगें। उन्होने कहां की खेल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना सिखाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में खेलो को बढ़ावा दिया है इससे लोगो में खेलो के प्रति जागरूकता आई है व उसी के परिणाम स्वरूप आज देश खेलो में अग्रीम पंक्ति के देशो के समकक्ष खड़ा है।
संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि खेलो के दुसरे दिन रविवार को रात्री 12 बजे तक मेच आयोजित किये जाते रहे। दुधिया रोशनी में आयोजित क्रिकेेट, कबड्डी, वाॅलीबाल व रस्साकस्सी के मेचो में खिलाड़ी जोर आजमाईश कर रहे थे।
मुख्य निर्णायक रेखा चैधरी ने बताया की रविवार को सायंकालीन आयोजित क्रिकेट में कोर्ट नम्बर 1 पर खेरी व बस्सी के मध्य आयोजित मेच में खेरी विजयी रही। इसी प्रकार शम्भुपुरा व सावा बुथ नं. 235 में शम्भुपुरा, रघुनाथपुरा व ओडून्द बुथ नं. 26 मेच में ओडून्द बुथ नं. 26, शिवपुरा व भदेसर बी में शिवपुरा, मान्दलदा व वार्ड नं. 42 बी में वार्ड नं. 42 बी, कन्नौज व सिरडी में कन्नौज, वार्ड नं. 27 बी व तुम्बडिया में वार्ड नं. 27 बी,वार्ड नं. 10 व नेतावलगढ पाछली में वार्ड नं. 10, वार्ड नं. 51 बी व वार्ड नं. 20 में वार्ड नं. 51 बी टीम विजयी रही। इसी क्रम मे कोर्ट नम्बर 2 पर वार्ड नं. 30 बी भिश्ती खेड़ा व अरनियापंथ बी में अरनियापंथ बी, वार्ड नं. 24 व रिठोला में रिठोला, बड़ोदिया बुथ नम्बर 5-6 व वार्ड 20 बी के मेच में बड़ोदिया, कश्मोर व वार्ड 36 में कश्मोर, लाखा का खेड़ा व वार्ड 40 में वार्ड 40, सुखवाड़ा व नगर भामाशाह में सुखवाड़ा, वार्ड 27 सी व देवरी में वार्ड 27, चित्रांगद मोर्य वार्ड 11 व वार्ड 55 में वार्ड 55 तथा वार्ड नम्बर 6 चंदेरिया व वार्ड 43 के मेच में वार्ड 43 की टीम विजयी रही। इसी क्रम मे कोर्ट नम्बर 3 पर वार्ड नं. 11 डी व अमरपुरा के मेच में अमरपुरा, ओछड़ी व वार्ड नम्बर 60 में ओछड़ी, वार्ड 33 रेल्वे काॅलोनी व मायरा में रेल्वे काॅलोनी, सतपुड़ा व विजयपुर में सतपुड़ा, वार्ड 26 व रोजड़ा में वार्ड 26, वार्ड 22 व सावा बुंथ नम्बर 241 में वार्ड 22, वार्ड 28 महराणा कुम्भा व पालछा में पालछा, वार्ड 37 व वार्ड 30 में वार्ड नम्बर 37 तथा भावनाथ की खेड़ी बी व वार्ड नम्बर 11 बी चित्रांगद मोर्य के मेच में भावनाथ की खेड़ी टीम विजयी रही। कोर्ट 4 पर बोदियाना बी व बस्सी डी के मेच में बस्सी डी, केलजर बी व पुरोहितो का सांवता में पुरोहितो का सांवता, सिरोड़ी व वार्ड 48 बी में सिरोड़ी, वार्ड 7 चंदेरिया व वार्ड 23 में वार्ड 23, नाहरगढ़ व वार्ड 2 चंदेरिया में चंदेरिया, वार्ड 34 मोर मगरी व नगरी बी में नगरी बी, वार्ड 1 चंदेरिया व गोपालनगर में गोपालनगर तथा अरनियापंथ व डगला का खेड़ा के मध्य आयोजित मेच में डगला का खेड़ा टीम विजयी रही।
इसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिताओ में ग्राउण्ड 1 पर ऐराल व सेमलपुरा के मेच में ऐराल, विजयपुर व नेगडिया कलां में नेगड़ियाकलां, बोदियाना बुथ नम्बर 6 व सामरी में सामरी, नगरी बुथ 52 व गांगाजी का खेड़ा में नगरी, हांसला व धीरजी का खेड़ा के मध्य आयोजित मेच में धीरजी का खेड़ा टीम विजयी रही। ग्राउण्ड नम्बर 3 पर आयोजित मेचो में रावत का तालाब व गाडरियो का खेड़ा में गाडरियो का खेड़ा, भावनाथ की खेड़ी व बुथ नम्बर 184 ओछड़ी में भावनाथ की खेड़ी, राणा पुंजा व केसरपुंरा मे केसरपुंरा, कश्मोर व सुरजपोल मेें कश्मोर, पालेर व बस्सी में पालेर, सतपुड़ा व पुरोहितो का सांवता में पुंरोहितो का संावता, चित्रांगद मोर्य व पालका बुथ 76 में पालका, बल्दरखा व गिलुण्ड में बल्दरखा, भदेसर व बल्दरखा बी में बल्दरखा बी, नेतावल गढ़ पाछली व घटियावली बुथ 209 मंे घटियावली की टीम विजयी रही।
वाॅलीबाल के आयोजित मेचो में ग्राउण्ड 1 पर जालमपुरा बी व नरपत की खेड़ी मेच में जालमपुरा बी, पद्मिनी व धनेतखुर्द में धनेतखुर्द, जालमपुरा व भदेसर में जंालमपुरा तथा बड़ोदिया व भदेसर बी के मेच में भदेसर बी टीम विजयी रही। ग्राउण्ड 2 पर बल्दरखा व बुथ नम्बर 199 के मेच में बुथ 199, शम्भुपुरा व नगर जयमल फत्ता सी में जयमल फत्ता, गोराबादल व नगरी मेें गोराबादल टीम विजयी रही।
शुटींग बाॅल में मानपुंरा व गिलुण्ड के मेच में मानपुरा, सेमलिया व वार्ड 58 मंे वार्ड 58, नेतावल गढ़ पाछली व सतपुड़ा में सतपुड़ा, कन्नौज व सेमलपुरा में कन्नौज, विजयपुर व वार्ड 59 चंदेरिया में विजयपुर, वार्ड 28 व वार्ड 13 में वार्ड 28, ओछडी बुथ नम्बर 124 व चिकसी में चिकसी तथा खेरी व चित्रांगद मोर्य सी के मेच में चित्रांगद मोर्य सी टीम विजयी रही।
रस्साकस्सी मेचो में महिला वर्ग में आंवलहेड़ा, जयमल फत्ता, भोईखेड़ा वार्ड 56-57, शम्भुपुरा, बड़ीखेड़ा सी, भामाशाह, मीरा, सामरी व तुम्बड़िया की टीमे विजेता रही इसी क्रम में पुरूष वर्ग में पन्नाधाय डी 27, सेमलिया, सामरी, भालुण्डी, खोर, पचुण्डल, सुरजना, भदेसर, केसरपुरा व पंचदेवला की टीमे विजयी रही।