विधायक खेल महाकुंभ का भव्य आगाज, क्रिकेटर पीयूष चांवला रहे आकर्षण का केंद्र

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ विधानसभा में आयोजित होने वाले विधायक खेल महाकुंभ का शनिवार सांय इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य आगाज हुआ। खेल महाकुंभ का मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने शुभारम्भ किया। उदघाटन समारोह का प्रमुख आकर्षण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पीयूष चावला, अंतरार्ष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल व राकेश नरवाल रहे।

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्य अतिथि राठौड़ सहित अन्य अतिथियों को स्वागत किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ जैसे खेलों केे माध्यम से खिलाड़ी निकलकर अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर पहुचं देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश को बदलते स्वरूप में देखा है। खेल जगत में खिलाड़ियों को खेलों इंडिया में देखा है। पहली बार हिन्दुस्तान में नई शिक्षा नीति में अब खेल भी सेलेबस का हिस्सा बना है, बड़ी संख्या में खेल यूनिवर्सिटी खुली है, खेल के मैदान से खिलाड़ियों का सम्बन्ध बढा है। उन्होंने कहा कि जिंदगी है खेल में कोई पास तो कोई फेल, यह प्रतिस्पर्धा है, प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ सिखकर खेल के मैदान में उतरता है।

उन्होंने चंद्रभान सिंह को राजनीति में जिले का चतुर खिलाड़ी बताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जीत की हेट्रिक बनाये। उन्होने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार और जमीन लूटने के मामले में विधायक विधानसभा में चट्टान की तरह खड़े रहते है। राठौड़ ने कहा कि सरकार साढे चार साल तक सोई रही, जिस सरकार की सरपरस्ति में नौजवानों के अरमान कुचले जाते रहे, पेपर लीक होते रहे ऐसे मंे सरकार के मुखिया कहते है कि सरकार रिपीट होगी, लेकिन इस बार सरकार डिलिट होगी। महंगाई राहत के नाम से फिर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस भ्रष्टाचार सरकार को भी राजनीति के खेल के मैदान में नस्तोनाबुत करने की जरूरत है।

पीयूष चावला ने कहा कि जरूरी है कि खेल को खेल की भावना से खेले, जब खेलो मन से खेला इस महाकुंभ के माध्यम से कुछ सीख कर जाओंगे तो आगे काम आयेंगा। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद आने वाले समय में हर बार इस तरह के खेलों का आयोजन किया जायेगा।

समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप् में जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, पूवर् केंबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक अजर्ुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह खोर, मिठ्ठूलाल जाट, प्रविण सिंह राठौड़, रतन गाडरी, राव नरेंद्र सिंह, भंवर सिंह, अनिल ईनाणी, प्रधान सुशीला कंवर, नरेन्द्र पोखरना, भोलाराम प्रजापत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कायर्कतार्, खेलप्रेमी उपस्थित रहे। महाकुंभ में क्रिकेट में 170 टीमो का पंजीयन हो चुका है। इसी प्रकार वाॅलीबाल में 70 टीम, कबड्डी में 95 टीम एवं रस्साकस्सी में 85 टीमों जिसमें महिलाओ की 45 टीमें सम्मिलित है जिनका पंजीयन हो चुका है।

इस प्रकार लगभग 5 हजार से अधिक खिलाड़ी इस खेल महाकुम्भ में अपने खेल कौशल का प्रदशर्न करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वषार्े के कायर्काल की प्रमुख उपलब्धियों एवं विधायक आक्या के 10 वषार्े के कायर्काल की प्रमुख उपलब्धियों को दशार्ने वाली प्रदशर्नी का भी मुख्य अतिथि राठौड़ ने मोलीबंधन खोलकर शुभारम्भ करते हुए अवलोकन किया।
क्रिकेटर पीयूष चावला रहे आकषर्ण का केंद्र
विधायक खेल महाकुंभ के शुभारम्भ अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में आकषर्ण कंेद्र रहे क्रिकेटर पीयूष चावला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल व राकेश नरवाल आकषर्ण का केंद्र रहे। जिन्हें सभा स्थल तक मेवाड़ी परम्परा के साथ लाया गया, जहा बंैड बाजे, ऊंट, घोड़े के साथ स्वागत किया गया। कायर्क्रम के दौरान खिलाड़ियो के साथ सेल्फी व फोटो खिचवाने की होड़ मच गई। इस दौरान स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी भी की गई।

Leave a Comment