हैड कांस्टेबल 4 हजार 500 रूपये की रिश्वत के साथ ट्रेप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरों टीम ने प्रतापगढ सुहागपुरा थाने के हैड कानि को 4 हजार 500 रूपये की रिश्वत के साथ गिरफ़्तार किया है। एसीबी के अति अधीक्षक कैलाश सांदू ने बताया कि ब्यूरों की टीम को परिवादी बाबुलाल नाथ की पत्नी के नाम से पुलिस थाना सुहागपुरा में 23 मई को परिवाद पेश किया गया, जिसमें पूर्व में प्रार्थी द्वारा भूखण्ड खरीदा था , जिस पर विपक्ष पार्टी द्वारा हड़पने से सम्बन्धित परिवाद किया जिसमें परिवादी के पक्ष में कार्यवाही करने की एवज में 10 हजार रूपये की हैड कानि. यशवंत सिंह द्वारा मांग की जा रही है।

जिस पर परिवादी बाबुलाल एंव हैड कानि यशवंत सिंह के मध्य रिश्वत की राशि 7 हजार रूपये कही मांग करते हुए दो हजार रूपये सत्यापन के दौरान प्राप्त करना एंव शेष रिश्वत राशि पांच हजार रूपये और लेना तय हुआ। शुक्रवार को रिश्वत की राशि मांग सत्यापन के अनुरूप परिवादी की व्यवस्था के अनुसार 4 हजार 500 रूपये हैड कानि. यशवंत सिंह को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Comment