महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग का आयोजन जारी है। महंगाई से राहत पाने के लिये आमजन का उत्साह शिविरों में देखा जा रहा है।

आयोजित शिविरों में आमजन को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गये। देवरी में आयोजित शिविर में जाड़ावत ने पहुंचकर आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जाड़ावत ने लाभाथिर्यों को गारंटी कार्ड वितरित करते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। इन कैंपों में राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में बीडीओ अभिषेक शमार्, तहसीलदार शिव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, पंचायत अध्यक्ष लोकेश गुजर्र, उदयराम डांगी, चुन्नीलाल गाडरी, शांति लाल डांगी, लोकेश गुर्जर, बद्री लाल मेघवाल, जमना लाल सेन, सुरेश शर्मा, सुरेश गुजर्र, कालु लाल डांगी, लाभचंद मेघवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Comment