हमारी प्रेरणा स्रोत कुशल संगठक वंदनीया मौसीजी – सीतागायत्री 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री के मार्गदर्शन में सेविकाओं का भव्य पथ संचलन आज

चित्तौड़गढ़। राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश एवं विशेष दो वगोंर् का प्रशिक्षण वर्ग विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में 22 मई, 2023 से चल रहा है।

प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी ने बताया कि प्रमुख कार्यवाहिका सीतागायत्री के नेतृत्व में करीब 250 बालिकाओं और महिलाओं का पथ संचलन 3 जून सायं 5.30 बजे किला रोड स्थित स्काउट गाइड परिसर से प्रारंभ होकर पाडनपोल, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चौक, सदर बाजार, नेहरू बाजार, सहकार सर्किल, राणा सांगा बाजार, चंद्रलोक टॉकीज, आयकर भवन होता हुआ स्काउट गाईड परिसर में सेविकाओं के पथ संचलन का समापन होगा।बौद्धिक सत्र में प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री ने प्रारंभ एवं विशेष दोनों वर्गों की सेविकाओं को बताया कि हम सब की प्रेरणा स्रोत कुशल संगठक वंदनीय मौसी जी के संघषर्मय जीवन में राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना का अविस्मरणीय कार्य एवं पूर्ण समपर्ण का हमें भी अपने जीवन में अनुकरण करना चाहिए।

Leave a Comment