मेंडकी महादेव में हुआ शंकराचार्य पादुका पूजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के समीपवर्ती नगरी गांव तथा मेंडकी महादेव के पास निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम में ज्योतिष पीठाधीश्वर आदिगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी की पादुका पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

चित्तौड़गढ़ के नगरी गांव मेंढकी महादेव के पास निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम में सर्वहिताय चैरिटेबल ट्रस्ट ट्रस्ट के सानिध्य में बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार को ज्योतिषपीठाधीश्वर अनंत विभूषित आदिगुरु श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी धर्म सभा को संबोधित किया। उनके बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मेवाड़ धर्म प्रमुख रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से पादुका पूजन किया गया, बद्रीनाथ धाम में हो रहे कार्यों व निर्माण के बारे में मेवाड़ प्रमुख रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने जानकारी दी। इस अवसर पर एक धर्म सभा का भी आयोजन किया गयाा। इस दौरान शंकराचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोहित गोपाल सूत जी महाराज द्वारा भक्ति त्याग व बलिदान की भूमि पर बद्रीनाथ धाम का निर्माण करवाया जा रहा है और चित्तौड़गढ़ बद्रीनाथ के दर्शन करने से भक्तों को बद्रीनाथ धाम उत्तराखण्ड के दर्शन करने जितना पुण्य मिलेगा और क्षेत्र के लिए एक बड़ा धार्मिक स्थल होगा।

शंकराचार्य ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में तीन चीजें दुर्लभ है उन्होंने ने कहा कि कर्म उपासना ज्ञान लोगों को सहज नहीं मिलती, इस दुनिया में लोगों को संसार में नियमों की पालना करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अच्छा कर्म करने पर उत्तम लोको की प्राप्ति होती है, अगर हमारे कर्म अच्छे हैं तो हमारा परिवार भी सुखी रहेगा हमारे कर्म अच्छे नहीं किया तो उसका दुष्परिणाम भोगना होगा। उन्होंने कहा कि इस संसार में हमारी इच्छा का अंत नहीं हो सकता हमारी इच्छा पूरी हो जाने पर हम उससे ज्यादा की कामना करते हैं लोगों को अपने गुरु पर विश्वास होना चाहिए गुरु ही सच्चा मार्ग बताते हैं।

Leave a Comment