कुमावत समाज के चारभुजानाथ मंदिर का किया शिलान्यास

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चितौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निमार्णाधीन श्री चारभुजा कुमावत छात्रावास परिसर में भगवान श्री चारभुजानाथ मंदिर का शिलान्यास गुरुवार को शुभ मुहुतर् में किया गया। राजकुमार कुमावत के अनुसार गुरुवार को गांधीनगर स्थित निमार्णाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास परिसर में समाज के भामाशाह, समाजसेवी, सुरेशचन्द्र ने अपने माता-पिता स्व. सावित्री देवी-स्व. पन्नालाल की पुण्य स्मृति में श्री चारभुजानाथ मंदिर का शुभ मुहर्ुत में आधारशिला रख शिलान्यास किया। इस दौरान सादा समारोह आयोजित कर संस्थान द्वारा निमार्णाधीन छात्रावास की विस्तृत जानकारी दिये जाने के साथ ही समाज के प्रबुद्धजनों ने कायर् की प्रगति का अवलोकन किया। शिलान्यास आयोजन के दौरान दुगर् स्थित कालिका माता मंदिर महंत रामनारायण पुरी का आशीवर्चन एवं सानिध्य समाजजनों को मिला। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेंदर, शिवलाल अडाणिया, किशनलाल धनेरिया, रमेशचन्द्र खन्ना, रोडूलाल कड़वाल, हरिप्रसाद, बंशीधर दमीवाल, इन्द्रमल सिंघलवाल, शंकरलाल ओस्तवाल, नारायणलाल, जगदीश राजोरा, डाॅ. सुरेशचन्द्र सिन्धू, भंवरलाल सुरलिया, घनश्याम, मदनलाल खनारिया, नानालाल खण्डारिया, सुन्दरलाल, लक्ष्मीलाल चंगेरिया, डीएल गमेरिया, रितेश नाहर, बरदीचन्द, मनोहर लाडना, शांतिलाल, प्रकाश धनेरिया, गिरीश अडाणिया, नारायणलाल कड़वाल, रमेशचन्द्र डूंगरवाल, ओमप्रकाश गेंदर, रामेश्वरलाल नाहर सहित संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य, समाजजन उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment