एनसीबी ने दबिश दे किया किया एक क्विंटल अफीम व डोडा चूरा जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चितौड़गढ़। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की कोटा व चित्तौड़गढ़ टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक मकान में दबिश देकर 100 किलो अवैध अफीम व 12 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया है। जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थों का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग ढाई करोड़ रुपए माना जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी कोटा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि कनेरा थाना क्षेत्र के बांगेड़ा गांव में देवीलाल धाकड़ के मकान में भारी मात्रा में अफीम व डोडा चूरा भरा है। जिस पर नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उपायुक्त संजय मीणा व सहायक उपायुक्त विजय सिंह के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ व कोटा की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। दोनो ही टीमों ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए गए बांगरेडा घाटा के देवीलाल पुत्र नानालाल के मकान में दबिश दी। हुईदबिश में सौ किलो से अधिक अफीम जोकि अलग अलग थेलियो में भारी हुई थी व डोडा चूरा से भरी एक पिकअप को जब्त किया। जिसका वजन करने अपर 12 क्विंटल ,एल 70 किलो हुआ। टीम ने आरोपी के घर पर मौजूद नहीं होने पर एक महिला को हिरासत में लेकर जब लेे जाने लगी तो गांव के लोगों ने घर के बाहर वाहन आड़े खड़े कर दिये। ग्रामीणों ने अनुसार आरोपी की जगह बेकसूर महिला को ले जाना उचित नहीं था। इस पर कनेरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत कराया। टीम महिला को वही छोड़कर मादक पदार्थ को जब्त कर कोटा के लिये रवाना हो गई।

Leave a Comment