विधानसभा के बस्सी मण्डल की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी बस्सी मण्डल कार्यसमिति की बैठक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी की अध्यक्षता में पालका गौशाला में आयोजित हुई।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित कार्यसमिति सदस्यो को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लगातार सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए 30 मई से 30 जून तक महा जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी व लाभ आमजन तक पहुचाने का आहवान किया। उन्होने कहां की राजस्थान की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से आमजन बुरी तरह से त्रस्त है। आज प्रदेश सांप्रदायिक तनाव की आग में जल रहा है। इस सरकार की नाकामियो का आलम यह है कि आज आज प्रदेश के अधिकांश राजकीय विभागो के कार्मिक करीब दो माह से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। उन्होने कांग्रेस सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताते हुए भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिये इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावो में अभी से जुटने का आहवान किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी ने बुथ अध्यक्षो व शक्ति केेंद्र संयोजको को पन्ना प्रमुखो का सत्यापित डाटा सरल एप पर फीड करने की जानकारी देते हुए समिति सदस्यो से केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ प्रत्येक को मिले इस हेतु घर घर दस्तक देने की बात कही।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक विमलेश उपाध्याय, मण्डल महामंत्री रामेश्वर धाकड, सोहन लाल खटीक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर कोठारी, क्रय-विक्रय समिति उपाध्यक्ष रमेश धाकड़, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विमला कुमावत, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खुराज जाट, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश मीणा, जिला परिषद सदस्य भंवर सालवी, पंचायत समिति सदस्य छोटू धाकड़, दिनेश धाकड़, उपप्रधान प्रतिनिधि नन्दराम जाट, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधराणी, हरीश चन्द्र सिंह बस्सी, रामस्वरूप ओझा, प्रमोद कोठारी, रतन भंवर सिंह, किरण सिंह बिजयपुर, सरपंच में श्याम शर्मा बिजयपुर, कालु सिंह केलझर, देवकिशन रेगर नगरी, गोपाल सिंह घोसुण्डी, ज्ञानेश्वर पुरी घटियावली, पूर्व सरपंच किशन सुथार पालका, मथरा लाल जाट सादी, राजेन्द्र सिंह अभयपुर, नारायण गुर्जर नगरी, पदाधिकारियों पाल ईकाई अध्यक्ष कालु जाट, कैलाश गुर्जर, दिनेश राव, सत्यनारायण वैष्णव, रतन सेन, जगदीश सिसोदीया, शांति लाल काटका, यशवंत पुरोहित पूर्व युमो मण्डल अध्यक्ष, युवराज सिंह बिजयपुर, नरेन्द्र सिंह जवासिया सहित बढ़ी संख्या में मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment