मंत्रालयिक कमर्चारियों की बजट पूर्व ध्यानाकर्षण रैली का पोस्टर विमोचन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। राज्य मंत्रालयिक कमर्चारी महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष राजसिंह चौधरी के आह्वान अनुसार जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौड़ के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण रैली 3 फरवरी में अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। वर्षों से लंबित वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगों को बजट घोषणा में सम्मिलित कराने हेतु 03 फरवरी को बजट पूर्व मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराने हेतु महारैली में जिले के लगभग 12 सौ मंत्रालयिक कमर्चारी कूच करेंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अनिल तम्बोली,राकेश सुखवाल, असलम जमा, बनवारी लाल मीणा, सुनिल त्रिवेदी, सुरेश बुरट, अब्दुल सलाम, राजेश कुमार वमार्, मोहित मीणा, विनोद कुलहारिया, कपिल देव यादव, अशोक कुमार बाहेती, विनोद कुमार राव, अभिनव तोषनीवाल, अक्षय आनन्द सोनी, कुन्देश शर्मा, निधि गदिया, नजीर खां, विकास गौड़, लोकेश सिंह राठौड़, ललित डिडवानिया, निभर्यसिंह, प्रशान्त चौधरी सहित कई विभागों के मंत्रालयिक कमर्चारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment