चित्तौड़गढ़। शुक्रवार सायं ग्राम पंचायत सुखवाड़ा के ग्राम वजीरंगज में नवनिर्मित धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन का चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीण जन उपस्थित रहें, विधायक आक्या के साथ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ भी उपस्थित रहे। ग्रामीणजनों द्वारा विधायक आक्या एवं जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक आक्या ने बताया कि गांव में सामुदायिक भवन निर्माण होने से ग्रामवासियों के लिए समारोह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलगी। कार्यक्रम के दौरान शम्भू लाल धाकड़, कन्हैया लाल धाकड़, पुष्कर धाकड़, कालु राम धाकड़, बगदीराम धाकड़, मोहन लाल धाकड़, शोभा लाल धाकड़, जगदीश धाकड़, जयराम धाकड़, राहुल धाकड़, कमलेश धाकड़, महावीर सिंह, समन्दर सिंह, मान सिंह, जगदीश कुमावत उपस्थित रहे।
Post Views: 4,162