तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समन्वय समिति की बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में युवाओ को नशे से दुर रखना तथा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस सप्ताह की कडी में 25 मई 2023 से 31 मई 2023 तक चित्तौड़गढ़ जिले में अलग-अगल स्तरो पर विभिन्न जागरुकता गतिविधियो का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिधियों का अनुमोदन शुक्रवार को  जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डीएलसीसी समिति की बैठक में किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि 25 मई 2023 से 31 मई 2023 तक जिले के समस्त ब्लॉक पर एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ तम्बाकू के दुषप्रभावों को कार्यशाला एवं रैली के माध्यम से जागरूकता प्रदान की जायेगी तथा पंचायती राज, शिक्षा, पुलिस विभाग के साथ मिलकर कोटपा एक्ट के तहत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को संयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही की जायेगी।
जिला सलाहकार भरत कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों एवं चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थानों के परिसर को तम्बाकू मुक्त कराने के प्रयास किये जायेंगे तथा तम्बाकू व्यसन से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर उक्त संस्थानों से जिला तम्बाकू मुक्ति एवं उपचार केन्द्र जिला चिकित्सालय को अभियान के अन्तर्गत रेफर कर उपचार प्रदान किया जायेगा। उक्त बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment