कार से 186 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की गठित डीएसटी दल ने नाकेंबदी के दौरान एक्सयूवी कार से 186 किलो डोडा चूरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक प्रभारी भवानी सिंह राजावत को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कायर्वाही करने हेतु विशेष निर्देश दिए। जिला विशेष टीम में पदस्थापित कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर जाब्ता ने बस्सी-फतेहपुर रोड पर नाकेबंदी के दौरन बलवन्त नगर की तरफ से एक संदिग्ध सफेद एक्सयूवी कार आती हुई दिखाई दी। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक कार को तेज गति से भगाकर नाकाबन्दी स्थल से आगे ले गया, जिस पर जिला विशेष टीम ने कार का पीछा कर गोरला रोड के पास मुश्किल से रुकवाया तथा चालक व उसके साथी को यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत दी। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से पुलिस थाना बेंगू उप निरीक्षक अजयराज सिंह को अवगत कराया जिस पर उपनिरीक्षक जाप्ते सहित मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार के पीछे की सीट तथा डिग्गी में रखे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में 186 किलो चूरा जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले के टिमरिया निवासी चालक गोपाल पुत्र कालूराम भील व उसके साथी बंशीलाल पुत्र काशीराम भील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना बेंगू पर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

Leave a Comment