चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थानांतर्गत चित्तौडग़ढ़-कपासन मार्ग पर नौ मील चौराहे पर एक मिनी बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। हादसे में 10 से अधिक लोगों को मामूली चोटे आई वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना ख़तरनाक था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दरअसल भटवाड़ा की ओर से आ रही मिनी बस मुख्य मार्ग पर पहुंची तभी कपासन की ओर से आ रही स्कॉर्पियो से उसकी भिडन्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला। घटना में स्कॉर्पियो का चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे कार का कांच फोड़ कर बाहर निकाला गया। बाद में कपासन एंबूलेंस से श्रीसांवलिया जी राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। वही हादसे में 10 से अधिक लोगों को मामूली चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। दोनों वाहनो की गति तेज होने से हादसा घटित हुआ, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में नारेला निवासी शांतिलाल खटीक को भर्ती किया। पहुंना निवासी हिरी बाई, रावतभाटा निवासी आशा जायसवाल और सपना जायसवाल सहित अन्य को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलने पर चंदेरिया थाने से एएसआई महेन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे की जानकारी ली।