चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सान्दू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनाई गई जीरो टोलेरेन्स की नीति का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं जन-जन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध उठ खड़ा होने के अभियान को आगे बढ़ाने के क्रम में महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान हेमन्त प्रियदर्शी द्वारा ब्यूरो के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित कर पूरे राजस्थान में जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने हेतु बैठके आयोजित की जा रही है। जिसके तहत आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा पंचायत समिति सभागार निम्बाहेड़ा में प्रातः 11.30 बजे एवं सांय 5 बजे जिला परिषद के डीआरडीए सभागार में जन जागरूकता अभियान के तहत बैठक लेंगे, जिसमें सभी आम नागरिक, सीनियर सिटीजन, जन प्रतिनिधि, पत्राकार, सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य सभी सामाजिक, व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि, जागरूक नागरिक, परिवादी आदि सभी की उपस्थिति रहेंगी।
